नगर पंचायत बरारी में राजस्व महा अभियान शिविर में एक सौ आवेदन पड़े .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी नगर पंचायत अन्तर्गत राजस्व महा अभियान शिविर प्रखंड परिसर में सोमवार को लगाया गया . राजस्व महा अभियान शिविर में एक सौ आवेदन पड़े . शिविर का संचालन राजस्व कर्मचारी मोहन यादव कर रहे थे . शिविर में सीओ मनीष कुमार , राजस्व अधिकारी आनंद कुमार ने लोगों की समस्या को सुना . उन्होंने बताया कि जमीन से संबंधित समस्या जैसे ऑन लाइन त्रुटि है तो सुधार किया जायेगा . ऑन लाईन जमाबंदी नही है तो ऑन लाईन किया जायेगा . खतियानी या केवाला जमीन वारिसानो के बीच बटवारा करा सकते है .

जो जमीन डिजीटाइल नहीं हो सका है उसे राजस्व महा अभियान में करा सकते है . यह मौका आपके व्दार आया है इसे अपना बहुमुल्य समझते हुए राजस्व कर्मचारी से इसका फार्मेट प्राप्त कर जमीन की शुद्धि शिविर में अवश्य करा ले ताकि भविस्य में परिवार के किसी भी सदस्य को कोई परेशानी ना हो . राजस्व महा अभियान शिविर में राजस्व कर्मी अपरेटर शाहबुदीन आदि लगे रहे .

  

Related Articles

Post a comment