गया SSP आशीष भारती द्वारा अफीम व्यवसायियों/माफियों के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन है लगातार जारी,पिछले एक महीना में 928.36 एकड़ विनष्ट अफीम की खेती की गई।।


गया पुलिस के द्वारा नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में लगातार अफीम विनष्टीकरण एवं जनजागरूकता अभियान तथा अफीम व्यवसायियों/माफियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान “ऑपरेशन क्लीन" चलाया जा रहा है ।अब तक कुल विनष्ट की गई अफीम की खेती–928.36 एकड़ वही वरीय पुलिस अधीक्षक, आशीष भारती द्वारा दी गई निर्देशानुसार जिले में नक्सलियों के विरूद्ध अफीम/बिक्री/भण्डारण एवं अवैद्य मादक पदार्थ के कारोबारी / धंधे में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान "ऑपरेशन क्लीन" चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक -11.

01.2024 को 30.17 एकड़ में लग अफीम की फसल को नष्ट किया गया।वही आपको बता दे की दिनांक 3.12.2023 से अब तक कुल 928.36 एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया है।वही नक्सल प्रभावित इलाकों में बाराचट्टी / छकरबंधा /

शेरघाटी / बॉकेबजार क्षेत्र का नाम

कादल, बरहा, सोनदाहा चपावर में करवाई की गई।इसके साथ ही गया पुलिस के द्वारा नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में घुमघुम कर आमजनों को अफीम की खेती नहीं करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।वही गया SSP आशीष भारती द्वारा सभी संबंधित थानों के द्वारा अफीम व्यवसायियों/माफियाओं के विरूद्ध कांड दर्ज कर लगातार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया तथा वांछित / फरार अफीम व्यवसायियों / माफियाओं के गिरफ्तारी हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है।वही SSP ने सभी आम जनता से अपील करती है कि अगर आपके आसपास के क्षेत्रों में अफीम की खेती की जा रही है या इससे संबंधित किसी भी प्रकार का सूचना हो तो कृपया अपने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/नजदीकी थाना के थानाध्यक्ष / नगर पुलिस अधीक्षक, गया अथवा वरीय

पुलिस अधीक्षक, गया को अवश्य सूचना दे, उक्त सूचना पर उचित कार्रवाई की जाएगी तथा आपकी

पहचान गुप्त रखी जाएगी।।


  

Related Articles

Post a comment