बेगूसराय में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का अयोजन स्त्रियों को आत्मनिर्भर के साथ-साथ पुरुष के बराबरी हिस्सेदारी होना चाहिए:- शीतल देवा

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय माउंट लिट्रा उलाव और किडजी बीआरटीएस में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर माउंट लिट्रा के खेल मैदान में बिहट के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों श्याम नंदन सिंह कोच एवं रेफरी पवन कुमार ,नंदन कुमार मिश्रा, पुलकित कुमार,राम प्रीत गुलशन कुमार निशांत कुमार की देखरेख में स्कूल के बच्चों को कबड्डी प्रतियोगिता कराया गया । कबड्डी खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने दीप प्रज्वलित कर शुरूआत किया शुरूआत किया वहीं मुख्य अतिथि जी ग्रुप की रीजनल एकेडमिक डायरेक्टर लक्ष्मी प्रमाणिक और कलस्टर स्कूल हेड ज्योति ने अपनी उपस्थिति के साथ विजयी बिहट A और उपविजेता बरौनी टीम को पुरस्कार प्रदान कर हौसला बढ़ायीं। विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने कहा कि आज का दिन  स्त्री को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज में पुरुष के बराबर सम्मान एवं सुरक्षा प्रदान कराता है। बालिका दिवस के दिन स्त्रियों के अधिकारों और उनके चुनौतियों के साथ महिला सशक्तिकरण के प्रति भी उन्हें जागरूक किया जाता है। आज के आधुनिक युग में भी विश्व के कई देशों में नारियों की शिक्षा,स्वास्थ्य, शारीरिक शोषण, बाल विवाह , बहु विवाह,जैसे कुरीतियों का सामना करना पड़ता है जो निंदनीय है। भारतीय नारियों ने पौराणिक काल से  ही अपने कर्तव्यों से भारतीय समाज को सुशोभित किया है। आज़ भारतीय नारी  पुरुषों के साथ  कदम से कदम मिलाकर खेल, फैशन, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, बैंकिंग , सिनेमा , गायकी , देश सुरक्षा आदि कर्तव्यों से अपना लोहा मनवाया है उसी का नतीजा है कि आज भारतीय अर्थव्यवस्था तीव्र गति से ऊंचाई को छू रही है। विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि भारतीय  संस्कृति और हिंदू धर्म ग्रंथो में भी बालिका को देवी का दर्जा दिया गया। भारतीय समाज में समय के साथ नारी उत्थान के लिए अधिकारों के संरक्षण के लिए सरकारी संस्थानों में आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई वहीं बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए उन्हे बुनियादी बुनियादी सुविधाएं स्कॉलरशिप ,साइकिल, ड्रेस, और की "बेटी-बचाओ  बेटी पढ़ाओ "जैसी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह हथियार है जो मानवीय जन चेतना को  लिंग भेदभाव की  ग्रसित भावना से उन्हें दूर कर सकता है।।

  

Related Articles

Post a comment