पंचायत के विकास को ले ग्राम सभा का आयोजन।

अश्वनी कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर/बिथान : प्रखंड क्षेत्र के सखवा पंचायत में पंचायत विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को मंगलवार को मध्य विद्यालय लरझाघाट (सखवा) के प्रांगण में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता हरिदेव मुखिया ने किया। पंचायत के सरपंच, उपसरपंच ,उप मुखिया व वार्ड सदस्य की मौजूदगी में पंचायत के विकास की कार्ययोजना तैयार की गयी। ग्राम पंचायत में पंचायती राज अधिनियम के तहत गांव के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को धरातल पर लागू करने का फैसला लिया गया। ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 तक इसके लिए ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी के माध्यम से योजनाओं का चयन करना अनिवार्य है। जिसके लिए सरकार द्वारा पंचायतों को मिलने वाली राशि अब ग्राम पंचायत विकास योजना के आधार पर दिया जाएगा । ग्राम सभा में मुख्य रूप से सरकार के आवास योजना,मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना ,मुख्यमंत्री गली-गली पक्की करण निश्चय योजना,वृद्ध पेंशन योजना,राष्ट्रीय नि: शकक्कता पेंशन योजना ,विधवा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, मनरेगा विभाग की योजना पर विस्तृत रूप से चर्चा कर लोगों को जानकारियां दी गई। इसमें 15वीं वित्त से लेकर सात निश्चय तक की योजनाएं शामिल है।सभा में उपस्थित लोगों ने भी अपनी समस्याओं को रखा तथा समाधान की मांग की। 

बैठक में पंचायत सचिव उमा प्रसाद यादव,सरपंच लालो मुखिया,कार्यपालक सहायक विरेश्वर कुमार चीकू,राजस्व अधिकारी धीरज कुमार,आवास सहायक सुशील पाल,विकास मित्र राम कुमार राम,शत्रुघ्न प्रसाद यादव,संजीव कुमार यादव,चंदन यादव,राजदेव मुखिया,चंदन सहनी,रामचन्द्र यादव,प्रेमचंद कुमार,मणिकांत राय,सौरभ कुमार,संजन यादव,रामा यादव, हरेकृष्ण यादव,साकेत कुमार समेत बडी़ संख्या में आम जनता उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment