PMCH के बाहर दवा दुकानदार दवा के बदले दलालों को देते हैं कमीशन,नहीं देने पर चला दिया गोली,पुलिस भेजा जेल।।



सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में दलालों का बसेरा रहता है इस बात का खुलासा टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कर दिया है दरअसल बीते 12 दिसंबर को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ स्थित भोजपुर फार्मा दवा दुकान में रंगदारी मांगने का विरोध करने पर तीन अपराधियों द्वारा गोली मारकर फरार होने का मामला दर्ज किया गया था जिस घटना में दुकानदार शिवम बाल बाल बचा वही इस मामले में पीरबहोर थाना की पुलिस ने 10 दिनो बाद घटना में संलिप्त मुख्य अपराधी आयुष सिन्हा और उसके सहयोगी विग्नेशवर प्रकाश उर्फ विक्की को गुप्त सूचना के आधार पर फतुहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है वही जिस बुलेट को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया उस वाहन को भी बरामद किया है।तीसरे फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपित आयुष सिन्हा से पूछताछ में घटना करती करने की बात स्वीकार की है।पूछताछ में गिरफ्तार आयुष सिन्हा ने बताया कि pmch में वो मरीजों के परिजनों को बाहर दवा लेने के लिए दवा दुकानदार के पास पुर्जा लेकर भेजता था जिसका कमीशन दवा दुकानदारों से वसूलता था वही उसका एंबुलेंस का बिजनेश है जिसमें वो pmch के मरीजों को निजी अस्पतालों में बेहतर इलाज के नाम पर भेज अस्पताल से मोटी रकम उगाही करता था।ऐसे में देखा जाए तो सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में बड़ा झोल है जिसमें दवा दुकानदार pmch के मरीजों को दलालों के जरिए दवा बेच मोटी कमाई करते है ।इस बाबत पटना टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने ऑन द स्पॉट pmch top प्रभारी शुभम कुमार को बुला निर्देश दिया है कि इस तरह के दलाल जिसका कब्जा pmch परिसर में है ऐसे लोगों पर सख्त करवाई करे वहीं pmch अशोक राज पथ स्थित दवा दुकानदार जो दलालों के मार्फत दवा बेचते है ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनपर आवश्यक कानूनी करवाई करें ।ज्ञात हो कि पूर्व में भी pmch परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस चालकों के बीच बर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है ऐसे में खाली प्राइवेट एंबुलेंस को pmch परिसर में इंट्री करने पर पाबंदी लगाने को कहा है।।

  

Related Articles

Post a comment