

श्रीगाँधी स्मृति भवन में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्या पर्ण कर नमन किया
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jul-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार लोकसभा सांसद तारिक अनवर धन्यवाद यात्रा के दौरान बरारी विधानसभा मुख्यालय बरारी के श्री गॉधी स्मृति भवन गुरुबाजार में पहुंचे जहाँ संस्था परिवार ने स्वागत किया . सांसद ने राष्ट्रपित महात्मा गॉधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया . उन्होंने स्मृति भवन की व्यवस्था पर संस्था परिवार की प्रशंसा कर कहा कि आय का श्रोत नगण्य होने के बावजूद स्वच्छता एवं व्यवस्था बनाये रखना काबिले तारीफ हैं . संस्था परिवार ने सांसद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किंया . वहीं काढ़ागोला गंगा पूल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष मधुसुदन प्रसाद मेहता ने पूल निर्माण को लेकर सांसद को ज्ञापन सोंपा. मौके पर संस्था के एच सिंह , नागेन्द चौरसिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव, मिथलेश सिंह , जियाउर रहमान , मुखिया तनवीर आलम , मो० मिकाईल , अमरेन्द्र सिंह , मुनेश्वर ठाकुर , देशगौरव , कन्हैया कुमार महतो , प्रभु पासवान , प्रखंड अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह , अल्तमस दीवान , विक्रम , आजाद , डीके ठाकुर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे .

Post a comment