

पटना पुलिस ने अपहरण मामले में एक युवक से पूछ-ताछ के बुलाया उसी दरमियान तबियत बिगड़ी अस्पताल भर्ती जहां मौत हो गई।।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Apr-2024
- Views
पटना:-इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी से है जहां जनवरी माह 2024 को फुलवारी शरीफ थाने में वादी सुरेंद्र सिंह के द्वारा अपने बेटे 28 वर्षीय सुशील कुमार के अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था जिसमे नामजद आरोपित जितेश कुमार और रंजीत ठाकुर के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान किया जा रहा था।अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी दर्ज नामजद आरोपी जीतेश कुमार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय फूलवारी में पुछताछ के लिए लाया गया जिस दौरान आरोपित जितेश कुमार की तबियत बिगड़ी जिन्हे पुलिस द्वारा अस्पताल भर्ती कराया गया।इस प्रेस मामले की जानकारी देते हुए पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने कहा की आरोपी जितेश कुमार की स्थिति में सुधार नहीं होता देख डॉक्टरों ने जितेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना एआईआईएमएस रेफर कर दिया । जहां जितेश कुमार की इलाज के क्रम में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। इसमें एनएचआरसी के गाइड लाइन को फॉलो करते हुए इनका इन्वेस्ट एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया ।इसके अलाव मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम का वीडियो ग्राफी कराया गया है साथ ही ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा पूरी इंक्वायरी कराई जा रही है आगे जो भी इस मामले में निकलकर सामने आएगा।उसे सबके सामने रखा जाएगा।।

Post a comment