

पटना:-गृह मंत्रालय के आदेश से पटना सहित सभी जिलों के दंगा प्रभावित इलाकों की पूरी जानकारी रखने के आदेश दिए हैं।
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Jul-2024
- Views
पटना के सात सेंसेटिव थाना क्षेत्र के इलाको को चिन्हित कर रैपिड एक्शन फोर्स को सूची दी गई है।जिसके तहत मंगलवार को पटना के पीरबहोर थाना में जन प्रतिनिधियों के साथ थाना प्रभारी के साथ रैप के कमांडेंट ने बैठक कर इलाके की पूरी जानकारी इकट्ठा की है।इस पूरे बैठक की जा जानकारी देते हुए रैप कमांडेंट ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश से पटना सहित सभी जिलों के दंगा प्रभावित इलाकों की पूरी जानकारी रखने के आदेश दिए हैं।कमांडेंट ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और थानों से मिले इनपुट के आधार पर किसी भी ऐसे परिस्थिति को कम से कम समय में निबटारा कर शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम किया जा सके।हर जिले में 7 दिनों के लिए रैप की टिम बैठक कर भड़के दंगा को काबू करने के लिए सभी आंकड़े को इकट्ठा कर रहे हैं जिससे आने वाले समय में ऐसे विषम परिस्थितियों से निबटने में फोर्स को समय कम लगेगा और उससे जानमाल के नुकसान सहित कई अन्य मामलों से निपटा जा सकता है।।

Post a comment