.jpg)

पटना सेंट्रल SP वैभव शर्मा ने किया खुलासा पिस्टल के बल पर लूटपाट करने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Dec-2023
- Views
पटना:-राजधानी में चेन पिस्टल के बलपर राह चलते महिलाओं और पुरुषों से स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 2 महीने में लगभग आठ की घटनाओं को पिस्तौल के बल पर अंजाम देने की सूचना पुलिस को मिल रही थी जिसके आलोक में यह बड़ी कार्रवाई हुई है सेंट्रल एसपी ने बताया कि कदम कुआं थाना क्षेत्र में लगभग चार घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी फरार चल रहे थे वही गर्दनीबाग सहित घटना को अंजाम दे चुके अपराधियों की तलाश पटना पुलिस में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा के जारी लगातार कर रही थी और इसी दरमियां पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के दिनकर चौक के पास संदीप अवस्था में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दो देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है वही गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से भी दो अपराधियों की गिरफ्तारी इस मामले में की गई थी अपराधियों द्वारा गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में बीते चार दिसंबर को पूर्व संयुक्त सचिव सहित एक महिला से पिस्टल के बल पर चेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अपराधियों से पूछताछ और जांच में अपराधियों की संलिप्त सामने आई है पकड़ में आया 5 अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा 5 जिंदा कारतूस सोने चांदी के आभूषण,कैश और घटना में इस्तेमाल किए जाने वाला बाइक बरामद हुआ है। वहीं एक मुख्य अभियुक्त फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है।

Post a comment