पटना: ट्रेन में रात के सफर में नहीं सोए, क्योंकि आपके सामान चोरी हो सकती है,A/C बॉगी से लैपटॉप,पैसा,ATM, सहित कई अहम दस्तावेज चोरी।।


पटना:-रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। धनबाद से पटना आने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस (13329) में एक यात्री का लैपटॉप बैग रहस्यमयी तरीके से चोरी हो गया। बैग में महंगा लैपटॉप, आधार, पैन, एटीएम कार्ड और अहम दस्तावेज रखे हुए थे। शिकायत पटना जंक्शन पर GRP में दी गई है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा।

इस ट्रेन में यात्रा कर रहे धनबाद निवासी गौरव गोयल ने बताया कि वह एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल अवेयरनेस इंडिया के झारखंड राज्य के स्टेट ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेट्री हैं। वह मंगलवार को A1 कोच (Lower Berth 39) पर यात्रा कर रहे थे। गया स्टेशन तक उनका बैग सुरक्षित था, लेकिन उसके बाद नींद लग गई। पटना पहुंचकर जब उनकी आंख खुली तो सीट के पास रखा लैपटॉप बैग गायब था। उन्होंने तत्काल RPF को सूचना दी। CCTV फुटेज खंगाले गए लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस हिस्से में उनका डिब्बा था वहां कैमरा ही नहीं था। इससे शक गहराता है कि चोर को पहले से पता था कि कहां कैमरा नहीं है और उसने उसी हिसाब से चोरी को अंजाम दिया। पटना GRP में चोरी की लिखित शिकायत दी गई है, लेकिन घटना के घंटों बाद भी न तो आरोपी की पहचान हुई और न ही कोई कार्रवाई। यात्रियों का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस की धीमी कार्यप्रणाली से चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं। धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री जिनका लैपटॉप बैग गायब हुआ ने इस पुरे मामले पर क्या कहा, देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment