पटना:-कैसे आ रही है राजधानी में शराब,तीन कार में भारी मात्रा में शराब के साथ तीन शराब माफिया गिरफ्तार मध निषेध को बड़ी सफलता मिली।।
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Sep-2024
- Views
पटना मध निषेध उत्पाद विभाग की टीम ने तीन ऐसे शराब के तस्करों को गिरफ्तार किया है जो यूपी से शराब लाकर बिहार में तस्करी कर रहे थे।लेकिन उत्पाद की टीम को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में कार से शराब लाई जा रही है.इसके आधार पर तीन कार के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।वही उत्पाद विभाग के सहायक अधीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि यूपी से कार में शराब लाई जा रही है।इसके आधार पर इंस्पेक्टर अजित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। जिसमें एसआई जितेंद्र झा,एएसआई भरत झा,एएसआई अजीत पटेल,शशी ऋषि, बलबीर, अभिजीत,पटना शहर के तीन अलग ठिकानों पर टीम लगाई गई.इसके आधार पर एम्स के पास शराब से भड़ी दो कार के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार।वही बेलदारी चक में भारी मात्रा में शराब से भरा कार और एक तस्कर गिरफ्तार।वही
गिरफ्तार तस्कर के पास से 50 कार्टन से जायदा महंगी शराब की बरामदगी की गई है बरामद की शराब की कीमत लगभग 16 लाख से अधिक की बताई जा रही है कार समेत तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।।
Post a comment