पटना मध निषेध ने 350 कार्टून बिहार में निर्मित 2006 का शराब बरामद किया,तीन तस्कर गिरफ्तार:- सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश


यह मामला बड़ा ही दिलचस्प है क्योंकि इस मामले में बिहार में शराब माफियाओं की पूरी पोल खोल दि है, आपको बता दे की 2016 में बिहार में शराबबंदी हुई थी और 2016 से ही बिहार में किसी भी प्रकार का शराब के खरीद बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया था। इसके बाद बिहार में शराब माफियाओं पर लगातार सरकार अंकुश लगाते नजर आ रही है, पूरे बिहार में छापेमारी के दौरान बिहार के बाहर से लाये जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब को बिहार सरकार जप्त कर रही है और गिरफ्तार लोगों को जेल भी भेज रही है। पर यह मामला कुछ अजीबोगरीब इसलिए है कि 2016 में शराबबंदी हुआ था और आज जो मध्य निषेध विभाग के द्वारा भारी मात्रा में शराब जप्त किया गया है , वह सारी शराब का बोतल 2006 का निर्मित बताया जा रहा है। पटना के बेउर थाना अंतर्गत एक बंद गोदाम से लगभग 25 लाख रुपए की विदेशी शराब मध्य निषेध  विभाग ने छापेमारी कर बारामद किया है, बताया जा रहा है कि शराब की लगभग 350 कॉटन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इस पूरे मामले में संलिपित तीन शराब धंधेबाजो को भी गिरफ्तार किया गया है , जिनका नाम पंकज कुमार , रोशन कुमार और अंकित कुमार है यह सभी बेऊर के ही रहने वाले हैं । इस पूरे मामले पर सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली कि इलाके में तीन धंधेबाज़ एक बंद गोडाउन का ताला तोड़कर उसमें रखी शराब को निकाल कर बेचने के फिराक में है , जिसके बाद निरीक्षक कुलवंत कुमार एस आई निशा नंदा ए एस आई साहेब गुप्ता , शशि ठाकुर , ब्रजकिशोर ठाकुर, सुनील कुमार और साधना कुमारी को गोदाम में छापेमारी करने का निर्देश दिया गया , सहायक उत्पाद आयुक्त ने गोदाम मालिक नागेश्वर राय से मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने कहा कि वह बाहर है दो-तीन दिनों बाद आएगा , इसी बीच छापेमारी की गई जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है अब सोचने की बात यह है कि क्या पुलिस और थाने के रहते हुए जप्त शराब के गोडाउनो से भी अब शराब के धंधेबाज शराब की खेप उड़ाकर बेचने की फिराक में लगे हुए , ऐसे में कई ऐसी जगह है जहां भारी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद उसी जगह को गोडाउन के रूप में इस्तेमाल कर पुलिस प्रशासन ने उसे सील कर दिया है और अब शराब् के धंधेबाज उनको निशाना बनाते हुए शराब की खेप उड़ाने की फिराक में लग चुके हैं।।

  

Related Articles

Post a comment