

पटना पुलिस एवं STF की बड़ी करवाई कुख्यात फरार अपराधी बाप-बेटा गिरोह हथियार,45 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Sep-2025
- Views
राजधानी पटना का कुख्यात वंचित अपराधकर्मी आलमगंज निवासी लाल बाबू गोप और उसके पुत्र अभिषेक गोप ऊर्फ अजीत को गिरफ्तार किया है।बिहार STF और पटना पुलिस की संयुक्त करवाई मे पटना सिटी इलाके के वंचित अपराधकर्मी लाल बाबू गोप को गौरीचक थाना क्षेत्र वांछित फरार अपराधी लाल बाबू गोप पुलिस की दविश से छिपकर अपने ससुराल में रहने की सूचना stf को मिली जिसके बाद दीदार गंज थाना क्षेत्र में रेड किया गया जहां से वंचित अपराधकर्मी लाल बाबू गोप और उसके बेटे की गिरफ्तारी हुई है।इनके पास से 45 लाख 68 हजार 450 रुपए अपराध जनित संपति कैश रुपए,1 देसी पिस्टल,2 मैगजीन और 5 मोबाइल बरामद हुआ है ।ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात लाल बाबू गोप हत्या ,लुट , आर्म्स एक्ट,रंगदारी ,गेसिंग संचालन,जमीन कब्जा जैसे अवैध कारोबार से जुड़ा है ,दोनो बाप और बेटे अपराध के साम्राज्य को संभाल रखा था फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कवायद की जा रही है।अंगे पूछताछ के लिए पुलिस अपराधियों को रिमांड पर लेगी।।

Post a comment