हथियार सहित आधा दर्जन बालू माफिया को पटना पुलिस ने किया गिरफ़्तार।।


पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली मनेर पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी घटना टल गयी साथ ही बड़ी कामयाबी भी हाथ लगी है। पटना पुलिस ने हथियार सहित आधा दर्जन बालू माफिया को गिरफ़्तार किया है। बालू माफिया द्वारा हथियारों के साये में बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जा रहा था। बालू के अवैध खनन व वर्चस्व को लेकर बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर पटना पुलिस पुरी तरह से चौकस थी और निगरानी रखे हुए थी। ज़िले के वरीय पुलिस अधिकारियों को यह सूचना थी की बालू के वर्चस्व को लेकर फिर एक बार कई गुट आपस में भीड़ सकते है। पटना एसएसपी व सिटी एसपी ( पश्चिमी ) गुप्तचरों से सूचना संकलन कर रहे थे। इसी क्रम में जानकारी मिली की बालू माफिया के दो गुटों के लोग बिहटा व मनेर थाना क्षेत्र में आने वाले सोन तटवर्ती इलाक़े में जुटे है। वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया इसमें कई तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया। एएसपी के नेतृत्व में चौरासी बालू घाट पर चौतरफ़ा रेड किया गया । इसमें कई बालू माफिया को हथियार सहित गिरफ़्तार किया गया । कोई अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल हुए।  मालूम हो की बिहटा एवं मनेर थाना क्षेत्र के सोन तटवर्ती इलाक़े में बालू का अवैध खनन किया जाता है यह अवैध बालू कारोबार पटना से यूपी तक फैला है । करोड़ों रूपये का प्रतिदिन बालू नदी के रास्ते नाव से जाता है। इससे सरकार को करोड़ों का नुक़सान है। सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



  

Related Articles

Post a comment