

पटना राजधानी को दहलाने की साजिश पटना पुलिस ने किया नाकाम,बम बनाने की सामग्री,दर्जनों जिंदा कारतूस,सुतली,पोटैसियम नाइट्रेट लिक्विड बरामद।।
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Jul-2024
- Views
राजधानी को दहलाने की साजिश को पटना पुलिस ने नाकाम कर दिया है दरअसल दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालू पर 71 नंबर गेट के पास तीन मंजिला मकान में बुधवार की तड़के सुबह रूपसपुर और दीघा थाना की पुलिस ने साझा कार्रवाई में छापेमारी की जिसमें बम बनाने की सामग्री ,दर्जनों जिंदा कारतूस,सुतली ,पोटैसियम नाइट्रेट लिक्विड बरामदगी के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया । मामले की पुष्टि करते हुए दीघा थाना क्षेत्र डीएसपी 2 लॉ एंड आर्डर दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ में आए पवन महतो के बड़े भाई मिथलेश महतो इस पूरे जखीरे को लाया था।फरार मिथलेश महतो इंजीनियरिंग किया है वो पहले किसी मामले में जेल जा चुका है इसका पता लगाया जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने बरामद सामान से बम बनाने की बात को स्वीकार किया है वही इनके घर से आर्मी के वस्त्र बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट और पोटैसियम नाइट्रेट पाउडर,ज्वलनशील लिक्विड नाइट्रेट और 35 जिंदा कारतूस को बरामद किया है गिरफ्तार पवन महतो ने पुलिस की पुछताछ में कई राज खोले है जिसके बार पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।।

Post a comment