पटना राजधानी को दहलाने की साजिश पटना पुलिस ने किया नाकाम,बम बनाने की सामग्री,दर्जनों जिंदा कारतूस,सुतली,पोटैसियम नाइट्रेट लिक्विड बरामद।।



राजधानी को दहलाने की साजिश को पटना पुलिस ने नाकाम कर दिया है दरअसल दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालू पर 71 नंबर गेट के पास तीन मंजिला मकान में बुधवार की तड़के सुबह रूपसपुर और दीघा थाना की पुलिस ने साझा कार्रवाई में छापेमारी की जिसमें बम बनाने की सामग्री ,दर्जनों जिंदा कारतूस,सुतली ,पोटैसियम नाइट्रेट लिक्विड बरामदगी के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया । मामले की पुष्टि करते हुए दीघा थाना क्षेत्र डीएसपी 2 लॉ एंड आर्डर  दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ में आए पवन महतो के बड़े भाई मिथलेश महतो इस पूरे जखीरे को लाया था।फरार मिथलेश महतो इंजीनियरिंग किया है वो पहले किसी मामले में जेल जा चुका है इसका पता लगाया जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने बरामद सामान से बम बनाने की बात को स्वीकार किया है वही इनके घर से आर्मी के वस्त्र बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट और पोटैसियम  नाइट्रेट पाउडर,ज्वलनशील लिक्विड नाइट्रेट और 35 जिंदा कारतूस को बरामद किया है गिरफ्तार पवन महतो ने पुलिस की पुछताछ में कई राज खोले है जिसके बार पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।।

  

Related Articles

Post a comment