

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Aug-2025
- Views
पटना:-आज नौकरी प्यारी सबको है और इस नौकरी के लिए कई लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं ,तो कई लोग नौकरी लेने का आसान तरीका अपनाते हैं । वैसे लोग जालसाज लोगों के चक्कर में पड़ जाते हैं और फिर ना ही उन्हें नौकरी मिलती है ना ही जालसाज को दिया हुआ पैसा वापस होता है । ऐसा ही एक मामला पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत प्रकाश में आया , जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के सामने स्थित होटल माधव इंटरनेशनल से अजय कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति नालंदा जिले के भगवानपुर गांव का रहने वाला है , जिसके पास से बहुत सारा ओरिजिनल शैक्षणिक प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ , इसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए उसे थाने ले आई और अजय कुमार के द्वारा बताया गया यह सारा ओरिजिनल शैक्षणिक प्रमाण पत्र उदय कुमार झा उर्फ अविनाश कुमार का है जो की भोजपुर सराय समस्तीपुर का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने समस्तीपुर स्थित भोजपुर गांव से अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया और जब अविनाश कुमार से पूरी जानकारी ली गई तब पता चला अविनाश कुमार और अजय कुमार मिलकर नौकरी लगवाने के नाम पर विद्यार्थियों से एक राशि तय करते थे और इसके बदले में विद्यार्थियों का ओरिजिनल शैक्षणिक प्रमाण पत्र और चेक ले लेते थे , काम होने के बाद पैसा लेकर सारा शैक्षणिक प्रमाण पत्र वापस कर देते थे , पूछताछ के क्रम में इन दोनों ने यह भी बताया कि अन्य कुछ व्यक्तियों के सहयोग से फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाकर एवं केंद्र मैनेज कर नौकरी दिलाई जाने एवं इसके एवज में अभ्यर्थियों से मोटी रकम भी वसूली जाती है। फिलहाल दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है !

Post a comment