पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली चार साइबर ठग,बड़े पैमाने पर ATM के साथ गिरफ्तार।।


पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली बहादुरपुर थाना अंतर्गत एटीएम फ्रॉड करने वाले 4 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों जनवरी माह में बहादुरपुर थाना को सूचना मिली कि केनरा बैंक एटीएम में कुछ लोगों द्वारा धोखा घड़ी एटीएम बदलकर 1लाख 65 हजार का अवैध निकासी किया गया है । इस संबंध में इस धोखा घड़ी के शिकार व्यक्ति ने बहादुरपुर थाना में एक लिखित आवेदन दिया इसके बाद कांड को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना की निगरानी में सहायक पुलिस अधीक्षक पटना सिटी one के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम एवं अनुसंधानकर्ता द्वारा उपरोक्त कांड के घटना स्थल पर पहुंचकर एटीएम एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया और पूरी सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल 4 अपराध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए सभी अपराध कर्मियों द्वारा उक्त घटना के साथ-साथ अन्य कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की गई है। वही पत्रकारों से बात करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी डॉ के रामदास ने कहा की गिरफ्तार अपराधियों के पूछताछ में पता चला है कि इस कांड में कई और लोग भी सनलिप्त है , उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में गिरफ्तार विक्की कुमार उर्फ गुर्जर जो की फतेहपुर का रहने वाला है , निखिल राज जो की हिसुआ नवादा का रहने वाला है , अरविंद कुमार वह भी हिसुआ नवादा का रहने वाला है, और नंदन कुमार वह नादिरगंज नवादा का रहने वाला है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लगभग 14 हजार कैश ,एक चार चक्का वाहन, चार स्मार्ट मोबाइल फोन ,जियो वाई-फाई दोंग्गल ,8 एटीएम कार्ड जो की विभिन्न बैंकों के हैं, साथ ही साथ कई पासबुक एक आधार कार्ड ,दो पैन कार्ड और गाड़ी के आरसी के साथ-साथ जमीन के भी कागजात और चेक बुक प्राप्त हुए हैं, उन्होंने बताया कि विकास कुमार उर्फ़ गुर्जर का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है फतेहपुर थाना कांड संख्या 134 /25 में वह आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले के अनुसंधान क्रम में टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों का काम अती साराहनीय रहा है । इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।।

  

Related Articles

Post a comment