पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली,ट्रक,पिकअप वैन,के साथ लगभग एक करोड़ रूपए अंग्रेजी शराब बरामद।।


पटना :- हर वर्ष 26 नवंबर को बिहार में नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोगों से नशा से दूर रहने के लिए कई जागरुकता कार्यक्रम में चलाए जाते हैं। राज्य में पिछले 7 सालों से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। राज्य में अब भी पूर्ण शराबबंदी और नशा मुक्त बिहार बनाने की कवायद जारी है। इसके बावजूद शराब माफिया और नशे के सौदागरों का काला कारोबार भी जारी है। जिस पर लगाम लगाने को लेकर लगातार बिहार पुलिस की कार्रवाई कर रही है। एक बार फिर दीघा पुलिस ने तहखाने में छिपे शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया है यह तहखाना दीघा रूपसपुर नहर गांधी गली में बड़ा सा गोदाम में छिपा कर रखा था पुलिस को गुप्त सूचना मिली इसके बाद एक  ट्रक की खेप सहित चार पिक भान को शनिवार की रात को बरामद किया था तो वही आज रविवार की सुबह तहखाने में छिपे गोदाम को शराब की खेप के साथ बरामद किया, वही आपको बता दे की रात और अभी में लगभग 1000 हजार कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद,वही बोतल की बात करें तो लगभग 10 हजार बोतल ,वही इसकी कीमत की बात किया जाए तो लगभग एक करोड़ रूपए बताया जा रहा है।मगर दोनो में से किसी मे भी न तो किसी युवक की गिरफ्तारी हुई न ही किसी शराब माफिया को पुलिस सकी हालांकि की गोदाम मालिक की पहचान की गई है पुलिस उस करवाई करने में जुटी।।

  

Related Articles

Post a comment