पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली राहगीरों से मोबाइल छिनतई करने वाला दर्जनभर मोबाइल के साथ तीन युवक गिरफ्तार।।




पटना:-सड़क पर राहगीरों से मोबाइल छिनतई की घटनाओं को अंजाम देकर उत्पात मचाने वाले चार शातिर बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा है। मामला पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र इलाके का है जहां आए दिन मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को लगातार यह शातिर बदमाश चुनौती देते नजर आ रहे थे ।इसी कड़ी में गस्ती पदाधिकारी द्वारा एक युवक के संदिग्ध हुलिए को देखकर रुकवाया गया और उससे पूछताछ किया गया जिस दौरान वह भागने के फिराक में लग गया जिस दरमियां अन्य तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।अपराधियों के पास से कुल दस छिनतई के मोबाइलों को बरामद किया है।इस मामले की जानकारी देते हुए टाउन एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि लगातार कदमकुआं थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई की घटनाओं की शिकायत मिल रही थी।जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अपराधियों की पहचान कर धर पकड़ में जुटी इसी क्रम में गस्ती पुलिस ने एक संदिग्ध को देख रुकने का इशारा देख शातिर भागने के क्रम में पुलिस के हाथ लगा पूछताछ में गिरफ्तार मों अमन ने अपने तीन सहयोगियों आकाश ,शिवम और कृष्ण गोयल के बारे मे बताया जिसके बाद इन सभी को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अपराधियों के निशानदही पर 10 कीमती मोबाइल को बरामद किया गया है जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है।टाउन एएसपी ने कहा कि अधा दर्जन मोबाइल पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलेक्ट्रॉन मंडी के शिवम के पास से बरामद किया गया संभवतः इन छिनतई के मोबाइलों को बेचने के फिराक में लगे थे,बताया जाता है कि शातिर बदमाश 2 से 3 हजार में बेच देते थे ।फिलहाल पुलिस ऐसे मोबाइलों की खरीदारी करने वाले दुकानदारों का पता लगाने में जुटी है।।

  

Related Articles

Post a comment