

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली एक ही थाना क्षेत्र में 9 घटनाओं का अंजाम देने वाला अपराधी सामान के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Jan-2025
- Views
पटना ठंड बढ़ते ही चोरी की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है।राजधानी पटना के कई थाना क्षेत्रों ने दर्जनों घरों को निशाना बना चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पटना पुलिस की गस्ती पर सवाल खड़े कर दिए।मामला पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में बीते 9 दिसंबर 2024 से 9 चोरी की घटनाओं को चोर गैंग के सदस्यों ने अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली ।कहीं गृह भेदन की घटनाओं में घरों से आभूषणों ,सामानों ,लाइसेंसी पिस्टल , अवैध हथियार और कैश को भी लेकर रफूचक्कर हुए थे।जिस मामले में पटना पुलिस को अहम कामयाबी मिली है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गृह भेदन की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए एक स्पेशल टीम ASP दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित की गई और अनुसंधान के पश्चात में घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया जिसमे एक स्कूटी ज्यादातर मामलों में सीसीटीवी कैमरे में नजर आया जिससे शातिर गैग का सदस्य अपराधी गोलू पहले घटना स्थल की रेकी किया करता था उसके बाद प्लानिंग के तहत गृह भेदन की घटनाओं को अंजाम दिया करता था ।गिरफ्तार अपराधियों में गोली कुमार फतुहा निवासी ,मेंहदीगंज वर्तमान पता ,शिवम कुमार मेंहदीगंज वर्तमान पता,रोहित कुमार मालसलामी वर्तमान पता,और सोनार रवि कुमार सोनी मालसलामी दुकानदार को गिरफ्तार किया है। सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि इस गृह भेदन का मास्टर माइंड रोहित है।

Post a comment