पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली तीन बाइक चोर गिरफ्तार।।




पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है आपको बता दे कि एक युवक के द्वारा चोरी का मोटरसाईकिल सैदपुर नहर से लेकर जाने का गुप्त सूचना प्राप्त हुआ। उक्त सूचना के आलोक में पी0टी0सी0/818 शशिकांत शेखर को सशस्त्र बल के साथ सूचना को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात सैदपुर नहर रोड़ से एक व्यक्ति मोटरसाईकिल रजि० नं० BR01AY- 4589 के साथ पकड़ा गया। पकड़ाये

व्यक्ति के द्वारा उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में बताया कि यह मोटर साईकिल चोरी का है। उक्त मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त कर अभियुक्त सुधांशु कुमार उम्र-40 वर्ष पिता रतन कुमार सिंह सा०

गाय घाट डंका ईमली नया टोला थाना आलमगंज जिला पटना गिरफ्तार किया गया है। गिरफतार

अभियुक्त सुधांशु कुमार द्वारा बताया गया कि एक और चोरी की मोटर साईकिल जिसे मै और

बिटटू कुमार चोरी किए है जो सुरेन्द्र कुमार को बेच दिए है। सुरेन्द्र कुमार की निशानदेही पर सी0बी0जेड० मोटर साईकिल रजि० नं0 BR01AV5179 बरामद किया गया।

गिरफतार अभियुक्त का नाम -

1. सुधांशु कुमार उम्र-40 वर्ष पिता रतन कुमार सिंह सा० गाय घाट डंका ईमली नया टोला थाना

आलमगंज जिला पटना

2. बिटटू कुमार उम्र 27 वर्ष पिता श्री लाल बाबू कुमार सा० मुसल्लहपुर थाना कदमकुआ जिला

पटना

3. सुरेन्द्र कुमार उम्र 26 वर्ष पिता श्री सुरज कुमार सा० चक मुसल्लहपुर थाना कदमकुआ जिला

पटना

बरामद मोटर साइकिल

1. मोटरसाईकिल हीरो स्पेलडर प्लस रजि० नं० BR01AY-4589

2. सी0बी0जेड० मोटर साईकिल रजि० नं० BR01AV5179

  

Related Articles

Post a comment