

पटना पुलिस ने ज्वेलर्स दुकान में लूट होने से बचाया,अपराधी फायरिंग करते जान बचाकर भागे।।
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Mar-2024
- Views
पटना केशास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित सब्जीमंकट विजय ज्वेलर्स के पर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से इलाके में हडकंप मचा है।बताया जा रहा है की दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने विजय ज्वेलर्स में लूट के इरादे से दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे ।तभी हाथो में अपराधियों के हथियार को देख दुकानदान चीखने चिल्लाने लगे जिसके बाद आस पास के लोगों को इकट्ठा होता देख अपराधियों ने 3 से 4 राऊंड हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला फरार हुए है।घटना बुधवार के लगभग 2 बजे का है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले के अनुसंधान में जुटी है घटना की जानकारी देते हुए शास्त्री नगर थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया की लूट के इरादे से अपराधकर्मी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे दुकानदार के शोर मचाने पर फायरिंग कर भाग निकले है ।फिलहाल घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीरें कैद हुई है उसके आधार पर करवाई जारी है हालांकि गनीमत रही की घटना में किसी तरफ के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है मिली जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस चार की संख्या में आए दो बाइक पर सवार अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है।।

Post a comment