पटना पुलिस गेसिंग (जुआ) के विरुद्ध बड़ी करवाई 5 व्यक्ति गिरफ्तार।।




पटना खाजेकला पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई की गई,गुरू गोविन्द सिंह अस्पताल जनानी गेट के सामने खत्री लेन गली में अवैध गेसिंग/जुओं के विरूद्ध की गई छपामारी व कारवाई के संबंध में

1. खाजेकलॉ थाना कांड सं0 : - 376 / 24, दि०: - 05.09.24, धारा - 318 ( 4 ) बी0एन0एस0 एवं 5,6,7 लौटरी एण्ड ऐगुलेशन एक्ट व 11 बंगाल जुआ अधिo,

पटना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी 2 डॉ• गौरव कुमार के नेतृत्व में अवैध गेसिंग/जुओं के विरूद्ध छापामारी दल का गठन कर शाम 6 बजें गुरू गोविन्द सिंह अस्पताल जनानी गेट के सामने खत्री लेन गली के अन्दर गेसिंग / जुआ खेलते / खेलाते पाँच व्यक्तियों 01 - अमित कुमार उम्र करीब 34 वर्ष पे० स्व० श्याम बाबु पता चरखा स्कूल, 02 - बिकाश कुमार सिन्हा उम्र करीब 55 वर्ष पे0 स्व0 पशुपतिनाथ सिन्हा पता मोगलपुरा श्याम बाबु के मकान में किरायेदार 03 - रामप्रवेश कुमार उम्र करीब 45 वर्ष पिता शिवजी राय, पता खाजेकलॉ पानी टंकी के पास 04 - संजय पोद्धार उम्र करीब 35 वर्ष, पे० रामविलाश पोद्धार पता बिजली ऑफिस गली विजय जी के मकान में किरायेदार 05 - सतीश कुमार उम्र करीब 45 वर्ष पे0 बिन्देश्वरी प्रसाद पता दिवान मोहल्ला नौजर घाट सभी थाना खाजेकला जिला - पटना को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास जप्ती सूची के अनुसार जप्त प्रदर्श बरामद किया गया है। जिसके सबंध में खाजेकलां थाना कांड सं0-376 / 24, दि0:- 05.09.24, धारा-318 (4) बी0एन0एस0 एवं 5,6,7 लौटरी एण्ड ऐगुलेशन एक्ट व 11 बंगाम जुआ अधि०, दर्ज किया गया हैं । जप्त सामानो का विवरणी इस प्रकार है-

1- नगद कुल 2070 रूपया, 02 - एक कैलकुलेटर, 03 - चार नोट बुक, 04 - एक कॉपी जिस पर कोर्ड वर्ड में कुछ लिखा हुआ 05 - एक मोटरसाईकिल, 06 – एक मोबाईल बरामद किया गया है।

> छापामारी दल में शामिल पदा० / सिपाहीं-

01- अपर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० शुभेन्द्र कुमार,

02 - पु०अ०नि० अनिल प्रसाद,

03- परि० पु०अ०नि० सोनू कुमार सिंह,

04 - परि० पु०अ०नि० राजकिशोर कुमार बल-

01 - सि0-5321 राजा बाबू,

02 - सि0-1687 अखिलेश कुमार

03- सि0 6739 धमेन्द्र कुमार

  

Related Articles

Post a comment