उपद्रवी छात्रों का भविष्य खराब कर देंगे पटना पुलिस,CCTV जांच की जा रही हैं, घायल पत्रकार से मिलेंगे पुलिस पदाधिकारी:-बिहार पुलिस मुख्यालय ADG कुंदन कृष्णन।।



पटना:-उपद्रवी छात्रों का भविष्य खराब कर देगी पटना पुलिस , जी हां यह हम नहीं बल्कि एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्ण ने छात्रों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव प्रचार में हुए लॉ एंड ऑर्डर को हाथ में लेने वाले छात्रों का भविष्य अब खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव प्रचार में वायलेंस करने वाले छात्रों को पुलिस नहीं बक्शेगी , उन्हें चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।आज छात्रों को  कड़े शब्दों में कुंदन कृष्णन ने चेतावनी दिया कि संभल जाएं वरना उनके भविष्य खराब हो जाएगा ।प्रशासन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बिहार पुलिस को क्राइम डिटेक्ट्सन और अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में काफी मददगार साबित हो रहा है।बीते दिनों आरा के तनिष्क शोरूम में शामिल अपराधियों की भी गिरफ्तारी ,बखोरापुर वाली घटना भी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से ही डिटेक्ट किया गया है , ऐसे में विधि व्यवस्था को बिगाड़ना वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है ।छात्र संघ चुनाव प्रचार में उपद्रव की सूचना पर जिन-जिन छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई हुई है। ऐसे उपद्रवी तत्वों का भविष्य खराब हो जाएगा । जो छात्र जीवन में हिंसा फैला रहे हैं उनका भविष्य अब खतरे में पड़ जाएगा । उन पर चार्ज शीट सीट होगी और उनकी गिरफ्तारी हर हाल में पुलिस करेगी । एक बार अगर छात्र चार्ज सीटेट हो गए तो फिर वह नौकरी करने योग्य नहीं रहेंगे । बीते दिनों छात्र संघ चुनाव के कवरेज करने के लिए पहुंचे एक निजी चैनल के पत्रकार कृष्णनंदन पर छात्र संघ चुनाव प्रचार के दौरान जबरदस्त हमला किया गया था । उसमें उनकी छात्रों ने जबरदस्त पिटाई की थी और उन्हें काफी छोटे भी आई थी , इस मामले पर एडीजी कुंदन कृष्णा ने साफ कहा कि यदि उनके बयान पर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं किया है तो पुलिस को आदेश दिया गया है कि उनके बयान को दर्ज किया जाए और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर उन दोषियों को चिन्हित कर उन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करें। मतलब साफ है कि अगर आप छात्र हैं तो पढ़ाई करें गुंडागर्दी ना करें अब अगर आप गुंडागर्दी करेंगे तो बिहार पुलिस आपका भविष्य खराब कर देगी।।

  

Related Articles

Post a comment