

पटना : पुलिस कस्टडी में कैदी की मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Dec-2023
- Views
पटना पुलिस की कस्टडी में एक शख्स की मौत हो गई। युवक को साइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। गुरुवार की शाम गिरफ्तार चोर को राजीव नगर थाने में रखा गया है। इस दौरान आरोपी हथकड़ी के साथ थाने की बिल्डिंग के तीसरी मंजिल से कूद गया।
पुलिस आनन-फानन में उसे शास्त्री नगर स्थित एलएनजेपी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पटना पुलिस की दलील है कि आरोपी पर निगरानी रखी गई थी, जैसे ही पुलिसकर्मी हटा वो छिपकर तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और भागने के दौरान कूद गया।
इस मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ को दी गई है। मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है। पोस्टमॉर्टम के समय मेडिकल बोर्ड से वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी।

Post a comment