

पटना SSP अवकाश कुमार ने रीतलाल यादव मामले में बड़ा खुलासा किया क्या कहा सुने।।
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Apr-2025
- Views
इधर इस पूरे मामले पर पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि पटना के एक बिल्डर ने रेट लाल यादव समेत तमाम अन्य पर रंगदारी मांगने और हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया था इसके बाद पटना पुलिस ने छापेमारी की थी उन्होंने बताया कि आज चार अभियुक्तों ने इस मामले में दानापुर सिविल कोर्ट में सरेंडर किया है जिसमें रीत लाल यादव विधायक पिंकू यादव विधायक का भाई चीकू विधायक का साला और सरवन ने आत्मसमर्पण किया जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बेवर जेल भेजा गया पटना एसएसपी ने कर शब्दों में कहां की जरूरत पड़ने पर इन सबों को रिमांड पर भी लिया जाएगा उन्होंने बताया कि विधायक के ऊपर हत्या का भी आरोप है और एसएसपी ने साफ कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो इस मामले में भी पुलिस सहित लाल को रिमांड पर ले, पटना एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि पुलिस की दबी इसके कारण ही इन लोगों ने सरेंडर किया है। पुलिस आगे की अनुसंधान में जुटी हुई है।।

Post a comment