पटना SSP अवकाश कुमार ने रीतलाल यादव मामले में बड़ा खुलासा किया क्या कहा सुने।।



इधर इस पूरे मामले पर पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि पटना के एक बिल्डर ने रेट लाल यादव समेत तमाम अन्य पर रंगदारी मांगने और हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया था इसके बाद पटना पुलिस ने छापेमारी की थी उन्होंने बताया कि आज चार अभियुक्तों ने इस मामले में दानापुर सिविल कोर्ट में सरेंडर किया है जिसमें रीत लाल यादव विधायक पिंकू यादव विधायक का भाई चीकू विधायक का साला और सरवन ने आत्मसमर्पण किया जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बेवर जेल भेजा गया पटना एसएसपी ने कर शब्दों में कहां की जरूरत पड़ने पर इन सबों को रिमांड पर भी लिया जाएगा उन्होंने बताया कि विधायक के ऊपर हत्या का भी आरोप है और एसएसपी ने साफ कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो इस मामले में भी पुलिस सहित लाल को रिमांड पर ले, पटना एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि पुलिस की दबी इसके कारण ही इन लोगों ने सरेंडर किया है। पुलिस आगे की अनुसंधान में जुटी हुई है।।

  

Related Articles

Post a comment