

पटना SSP अवकाश कुमार ने पटना सिटी हत्याकांड का खुलासा किए।।
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Jun-2025
- Views
पटना पुलिस का बड़ा खुलासा पटना सिटी हत्याकांड मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा 3 शूटर सहित 2 लाइनर अपराधियों को पटना पुलिस की गठित टीम ने गिरफ्तार किया है।19 मई को पटना सिटी इलाके के खांचेकलां थाना क्षेत्र के दुल्दी घाट स्थित मंटू राय की हत्या हुई थी जिस मामले के अनुसंधान में एक टीक टीक नाम सामने आया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से दविश जारी थी जिसके बाद टिकटिक ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।इस पूरे उद्भेदन की जानकारी देते हुए पटना SSP अवकाश कुमार ने बताया की मंटू राय की हत्या घटना के बाद सिटी एसपी पूर्वी नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही थी जिसमें पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।इसमें तीन शूटर और दो लाइनर शामिल है।गिरफ्तार शूटरों से पूछताछ में बताया कि पटना सिटी मालसलामी , रामकृष्ण नगर और खाचेकला थाना क्षेत्र में सुपारी लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। दरअसल अनिकेत, आयुष ,राजन ये अपराधी शूटर है जो सुपारी लेकर हत्याओं की घटना को अंजाम पटना में दे रहे थे । पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि मंटू राय हत्या मामले में सुपारी देकर हत्या कराने वाले शख्स का पता चल गया है जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी ।इस शूटरों की गिरफ्तारी से पटना सिटी हत्याओं की घटनाओं में कमी आने की आशंका जताई जा रही है।पुलिस ने पटना सिटी इलाके से सभी को गिरफ्तार किया है इनके पास से दो देसी पिस्टल,5 जिंदा कारतूस 2 मोटर साइकल,और 2 मोबाइल बरामद हुआ है।फिलहाल मामलेकम फरार अपराधियों की तलाश जारी है।।

Post a comment