पटना SSP कार्तिकेय शर्मा एक्शन मूड में हैं कई थाना अध्यक्षों का तबादला किए।।




पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा अच्छा से काम नहीं करने वालों थाना अध्यक्षों से न खुश थे।कई बार थाना अध्यक्षों को समझाया गया काम अच्छा से करें,अपने अपने थाना क्षेत्र में ग़स्ती और क्राइम को कम करें। उसी के तहत एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने 9 पुलिस इंस्पेक्टर सहित  एक सबइंस्पेक्टर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है। जिन थानदारों का ट्रांसफर किया गया है। उनमें पटना के कई पॉश इलाके के थाने भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि हाल के दिनों में जिस तरह की अपराध की घटनाएं हुई है,वही 5 थाना अध्यक्षों को लाइन हाजिर किया गया।जिन थाने के थानेदार का ट्रांसफर किया गया है. उनमें पीरबहोर,सुलतानगंज,कंकड़बाग, बेऊर,चौक थाना के थानेदार शामिल है।वही सज्जाद गद्दी को पीरबहोर थाना अध्यक्ष बनाया गया।कुमार रौशन को सुलतानगंज थाना अध्यक्ष बनाया गया।अभय कुमार सिंह को कंकड़बाग थाना अध्यक्ष बनाया गया। राजीव कुमार को बेऊर थाना अध्यक्ष बनाया गया। मनजीत कुमार ठाकुर को चौक थाना अध्यक्ष बनाया गया।वही जल्द ही और थाना अध्यक्षों का तबादला हो सकता है क्योंकि बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा तेज तर्रार 11 इंस्पेक्टर को राज्य के अन्य जिलों से पटना में तैनात किया गया है,वो जल्द ही पटना जिले के पुलिस लाइन में अपना योगदान देंगे जहां से थाना में सभी पुलिस इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी,जिससे जिले में क्राइम कंट्रोल सहित शांति अमन चैन बहाल हो सकेगी।।

  

Related Articles

Post a comment