पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने किया बड़ा खुलासा,लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार।।


पटना:-बीते दिनों उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स ट्वीट पर लिखा था कि लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा उन्हें कई नंबरों से धमकी दी जा रही है अगले 10 दिनों के अंदर में उन्हें जान से मार दिया जाएगा। उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर पटना एसएसपी से गुहार लगाते हुए अपील किया था कि इस मामले की उचित जांच की जाए। इस मामले को लेकर राज्य सांसद के निजी सचिव के द्वारा सचिवालय थाने में मामले को दर्ज करवाया गया। जिसके पश्चात पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू किया और इस पूरे अनुसंधान के क्रम में राकेश कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो की दरौली सिवान का रहने वाला है। आज पटना में पत्रकारों से बात करते हुए पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि धमकी देने वाला युवक उपेंद्र कुशवाहा के ही पार्टी का कार्यकर्ता है और इन दिनों  उपेंद्र कुशवाहा के कार्य सैलीयों से नाखुश था और उसने ही तीन नंबरों से उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दिया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक राकेश कुमार ने अपना जुर्म कबूल किया है,  वह देश विदेश भी घूम चुका हैं और उपेंद्र कुशवाहा के साथ सक्रिय राजनीतिक में भी शामिल रहा है । इस पूरे मामले पर पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

  

Related Articles

Post a comment