पटना ट्रैफिक SP अपराजित लोहान ने मीठापुर यातायात ओपी का उद्घाटन किया।।




राजधानी में यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए युद्धस्तर पर पटना ट्रैफिक की मुहिम जारी है ।पटना में यातायात समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश जारी है ।इसी कड़ी में पटना के 10 ऐसे चिन्हित जगहों पर पटना यातायात ओपी का निर्माण कराया गया जिसमे दो पालियों में पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो ऑन द स्पॉट यातायात समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने का काम करेंगे ।पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने मंगलवार को पटना के बेहद भीड़ भाड़ वाले मीठापुर स्थित यातायात ओपी का विधिवत उद्घाटन किया है जिसमें पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।ट्रैफिक एसपी ने कहा कि 10 में 5 अस्थाई ओपी गायघाट , खगौल,एयरपोर्ट ,कोतवाली और मीठापुर को सुचारू कर दिया गया है ।जिससे यहां आम जनों को किसी भी परिस्थिति में मिली शिकायतों और जानकारी पर समस्याओं को दूर किया जा सकेगा।।

  

Related Articles

Post a comment