

पटना /1 जून को करे मतदान 25 से 50% तक मिलेगा डिस्काउंट।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-May-2024
- Views
पटना- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन इस बार अपने अलग अंदाज में लोगो को जागरूक करने के प्रयास में लगी है। मतदाता को जागरूक करने के लिए विभिन्न से पम्लेट बनता जा रहा है तो वही स्कूली बच्चे अपने माता-पिता को मतदान करने का शपथ भी दिला रहा है।
इसी क्रम में पटना न्यू बस स्टैंड के पीछे जकरियापुर स्थित
द होटल ब्लिस ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आकर्षण ऑफर निकला है। the hotel bliss के डायरेक्टर शिवम कर्ण ने बताया कि जो भी मतदाता 1 जून को मतदान करने के साथ अंगुली पर लगी स्याही को दिखाएगे, तो the hotel Bliss patna उन्हें में 25 - 50% तक की छूट देगी ।
मतदाता यहां आकर अंगुली पर लगी स्याही दिखाकर डिनर पर 50% एवं होटल के अन्य सुविधाओं पर 25% की छूट मिलेगी। यह ऑफर 01 एवं 02 जून के लिए ही मान्य होगा। यहां होटल में 1जून को लंच बुफे में 30%एवं डिनर बुफे में 50% की छूट दी जाएगी।
the hotel bliss के डायरेक्टर ने बताया लोगो को सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए एडवांस बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एडवांस बुकिंग के लिए मतदाता 090310 25127 , 90310 25126 इस नंबर संपर्क करे। किसी तरह की शिकायत के लिए इस नंबर 098014 54111 पर सम्पर्क कर सकते है।
जिला प्रशासन के द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य यह अभियान चलाया गया है। ताकि मतदाता अपने मतो का प्रयोग बढ़-चढ़ कर सके । ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पटना में मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।

Post a comment