

पटना मध निषेध द्वारा बड़ी करवाई होली की तैयारीयों को लेकर स्टॉक किए गए लगभग डेढ़ लाख का अंग्रेजी शराब मध निषेध विभाग ने किया जब्त
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Feb-2025
- Views
पटना मध निषेध द्वारा बड़ी करवाई होली की तैयारीयों को लेकर स्टॉक किए गए लगभग डेढ़ लाख का अंग्रेजी शराब मध निषेध विभाग ने जब्त किया है। आपको बता दे की गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है ,बताया जा रहा है कि गोपालपुर थाना अंतर्गत चैनपुर में एक लोहे के गुमटी में स्टॉक कर यह अंग्रेजी शराब रखी गई थी।सूचना मिलते ही मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के आदेश पर मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक अजीत कुमार के द्वारा एक टीम गठित किया गया जिसमें ASI शमशार हुसैन, भरत झा, अजीत पटेल सिपाही सुरेंद्र कुमार और रजनीकांत को शामिल करते हुए गोपालपुर थाना अंतर्गत चैनपुर हनुमान मंदिर के पास छापेमारी में पहुंचे और एक लोहे के गुमटी में रखे गए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया।हालांकि इस पूरे मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, पर होली की तैयारी पर मध निषेध विभाग ने पूरी तरह से पानी फेर दिया।इस पूरे मामले पर मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट।।

Post a comment