पटना मध निषेध विभाग का शराब माफियाओं पर कहर, करमली चक से भारी मात्रा में अवैध शराब बराबर !



पटना तुम डाल डाल तो हम पात पात यह कहावत आज बिहार में शराब माफियाओं और मध्य निषेध विभाग के बीच चल रही है । पिछले कई दिनों से मध्य निषेध विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर इन शराब माफियाओं की कमर तोड़ने में लगी है तो वही आज इसी कड़ी में बाईपास थाना के करमली चक में गस्ती के दौरान मध्य निषेध विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस पूरे मामले पर बात करते हुए मध्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि गलती के दौरान करमली चक के पास पुलिस की गाड़ी देखकर पास में लगा पिकअप का ड्राइवर हरबड़ा गया जिसके बाद टीम को शक हुआ तो उन्होंने उस गाड़ी की तलाशी ली। जिसमें प्लास्टिक का बड़ा गोल टंकी नुमा आकार का कंटेनर के अंदर और गाड़ी पर रखें दो प्लास्टिक पाइप के अंदर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया । उन्होंने बताया कि लगभग 148 लीटर यानी की 546 बोतल सहित इस पूरे जप्त शराब की कीमत लगभग 2 लाख बताई जा रही है । उन्होंने बताया कि फिलहाल पिकअप वाहन BR03K - 3805 को जप्त कर लिया गया है और गिरफ्तार संदीप कुमार जो की सबलपुर पटना का रहने वाला है उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस इस गश्ती दल में इंस्पेक्टर कुलवंत कुमार के साथ-साथ ASI शशि ठाकुर ,साहब गुप्ता, ब्रजकिशोर ठाकुर , सुनील कुमार और दिवाकर कुमार शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment