

पीएचडी के मिस्त्री को लोगों ने घंटो बंधक बनाया। आश्वासन के बाद मुक्त किया
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jun-2024
- Views
समस्तीपुर : कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के वासुदेवपुर वार्ड 2 में विगत कुछ महीनों से नल जल की तकनीकी खराबी को लेकर तपसी गर्मी में लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा था। जल को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लोग इतने आक्रोशित हो गए की बुधवार को विभागीय मिस्त्री पंकज कुमार जब अपने कुछ सहकर्मी के साथ गांव में पहुंचे तो उसे देखते ही लोगों का आक्रोश इतना चढ़ गया की ग्रामीणों ने उसे लगभग 5 घंटे तक बंधक बना लिया। बाद में ग्रामीणों को विभागीय मिस्त्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नल जल को ठीक कराई जाएगी लोगों को पानी उपलब्ध कराई जाएगी। तब बंधक को ग्रामीणों द्धारा मुक्त किया गया।

Post a comment