

पुलिस ने 24 मोबाइल लौटाकर धारकों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Oct-2023
- Views
पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत हजारों गुम और चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी पुलिस द्वारा लगातार जारी है
वही बरामद मोबाइलों को उसके असल धारकों को पुलिस बुला बुला कर वापस लौटा उनके खोए विश्वास को चेहरे पर मुस्कान लौटा रही है
इसी कड़ी में पटना के तीन थाना क्षेत्र पत्रकार नगर , रामकृष्ण नगर और जक्कनपुर थाना क्षेत्र से गुम और चोरी हुए मोबाइल को जक्कनपुर थाना में लगभग 24 मोबाइल को उनके असल धारकों को लौटा उनके चेहरे पर मुस्कान वापस किया है
अपने अपने मोबाइल के मिलने की सूचना पर पहुंचे लोगो ने मोबाइल लेकर जहां एक ओर पुलिस को थैंक्स कहा वहीं सभी एक सुर में बोले की हम तो मोबाइल मिलने की आस छोड़ दी थी बहरहाल पटना पुलिस सहित बिहार जिलों के सभी थानों में ऑपरेशन मुस्कान की गुणगान लोग करते नजर आ रहे हैं दरअसल लोगों की माने तो गुम और चोरी के मोबाइल मिल जा रहे है वही छिनतई गए मोबाइल फोन के वापसी की उम्मीद कम नजर आ रहा है!

Post a comment