

थाना अध्यक्ष हो जाएं सावधान लापारवाही बरतने पर हो सकती है करवाई,पटना की सड़कों पर अचानक DIG सह SSP राजीव मिश्रा वाहन चेकिंग करने लगे।।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Sep-2024
- Views
चेन स्नेचिंग रोक थाम सहित कई अन्य घटनाओं को रोकने के लिए पटना DIG सह SSP राजीव मिश्रा एक्शन में हैं,अहले सुबह पटना के गर्दनीबाग थाना, बेऊर थाना, जक्कनपुर थाना, गांधी मैदान थाना, कोतवाली थाना एवं ट्रैफिक थाना का निरीक्षण किया गया एवं मॉर्निंग पेट्रोलिंग की चेकिंग की गई।अटल पथ एवं गंगा पथ पर स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए लगाए गए पुलिस कर्मियों की भी चेकिंग की गई।गाँधी मैदान ट्रैफिक थाना को भी अटल पथ और गंगा पथ पर नियमित गश्ती के लिए लिए निर्देशित किया गया।।वही र्गदनीबाग थाना की गश्ती एवं अन्य कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं पायी गई, वही इस संबंध में थानाध्यक्ष गर्दनीबाग से स्पष्टीकरण की माँग की गई है एवं इसे बेहतर करने हेतु SDPO सचिवालय को भी निर्देशित किया गया है।।

Post a comment