

मतदान कर्मियों ने लिया योगदान
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Dec-2022
- Views
रक्सौल-प्रथम चरण में होनेवाले रक्सौल नगर परिषद चुनाव के लिए शुक्रवार को शहर के केसीटीसी कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों ने योगदान लिया।
इस दौरान शहर के 25 वार्डो के 56 बूथों पर होनेवाले चुनाव को लेकर 56 पोलिंग पार्टी के कर्मियों ने विधिवत अपना योगदान दिया। वहीं रिजर्व के पोलिंग पार्टी को भी प्रभार दिया गया।
मतदान कर्मियों के योगदान कार्य को सफल बनाने में पीजीआरओ सतीश रंजन, एआरओ बीडीओ संदीप सौरव, सब रजिस्ट्रार संतोष कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मी सक्रिय दिखे।

Post a comment