

प्रशांत किशोर का लालू-नीतीश पर हमला, बोले - 32 साल से लालू-नीतीश बिहार के लोगों को ठग रहे हैं
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Feb-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
राजनीतिक : जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोग ये सोचते हैं कि बिहार को सुधारने के लिए कोई मगल ग्रह से आएगा और बिहार सुधर जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि पिछले 32 सालों से हम लालू नीतीश, को वोट देकर जीता रहे हैं और इन दोनों से अच्छा कोई नेता नहीं है क्या? एक आदमी को 32 सालों से वोट भी दे रहे हैं और उसी आदमी को दोष भी दे रहे हैं। जब कोई दुकान पर कपड़े खरीदने जाता है और वो दुकान वाला आपको ठग लेता है तो क्या आप फिर उस दुकान पर जाते हैं? नहीं जाते हैं, और यदि जाते हैं तो दूसरा आप से पूछता है कि जब वो दुकान वाला ठगता है तो उस दुकान पर क्यों गए थे, जब आपको पता है नेता आपको ठगता है, तो आप उसी नेता को वोट क्यों दे रहे है? और यदि उसी नेता को वोट देते हैं तो दुखी क्यों होते हैं कि नेता ने ठग लिया।

Post a comment