

प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा की मुजफ्फरपुर में हुई ऐसे इंट्री
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Aug-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीते 11 महीने से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। रविवार की शाम को वे जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत दिहुली इसहाक ग्राम पंचायत के पहाड़पुर गांव से मुजफ्फरपुर में प्रवेश किया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ, घोड़े और डीजे पर बजते देशभक्ति गीत के बीच यात्रा निकाली। प्रशांत किशोर बीच-बीच में न केवल लोगों से मिले, बल्कि भीड़ को भी संबोधित किया। मौक़े पर हजारों की संख्या में लोग थे।
*समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर बॉर्डर पर प्रशांत किशोर को लड्डू से तौला*
समस्तीपुर-मुज़फ़्फ़रपुर बॉर्डर के पास लोगों ने प्रशांत किशोर को लड्डुओं से तौला। इस कार्यक्रम के लिए स्थानीय लोगों ने पहले से तराज़ू व लड्डू की व्यवस्था की थी। बता दें कि प्रशांत किशोर ने रविवार को 8.4 किलोमीटर की पदयात्रा की। इस दौरान वे पूसा के कुबौली राम पंचायत से होते हुए मुजफ्फरपुर के सकरा में दिहुली इसहाक मैदान में लगाए गए कैंप तक पहुँचे व रात्रि विश्राम किया.

Post a comment