

शिव गुरु महोत्सव को लेकर जोरशोर से की जा रही तैयारी
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Oct-2023
- Views
पूर्णिया पूर्व कुमार ध्रुव
देवाधिदेव महादेव की दया हरीन्द्रानंद एवं दीदी नीलम आनंद के आशीर्वाद से आगामी 7 नवम्बर को रानीपतरा में शिव गुरु महोत्सव का उत्कृष्ट आयोजन होगा। इसकी तैयारी को लेकर पूर्णिया एवं कटिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आये धर्मावलंबी गुरुभाइयों ने आयोजन की सफलता को लेकर विचार किया। सफाई अभियान आयोजन समिति के अध्यक्ष अशेष कुमार आशीष की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें पूर्णिया कटिहार के गुरुभाइयों ने अपने गुरु शिव के प्रति अपनी दीवानगी एवं कृतज्ञ होने का परिचय दिया। इस सफाई अभियान में पूर्णिया जिले के बनमनखी, रुपौली,धमदाहा,बी कोठी,भवानीपुर, पूर्णिया पूर्व के अलावा कटिहार जिले के फलका, कोढ़ा, बरारी, समेली, कुर्सेला एवं अन्य कई जगहों से गुरु भाईयों ने उपस्थित होकर अपना श्रमदान दिया।।

Post a comment