

गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारी पूरी
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Aug-2025
- Views
पटना:-स्वतंत्रता दिवस को लेकर के पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पूरी तरह से सज धज कर तैयार हो चुका है ।वीवीआईपी सहित दर्शकदीर्घ के बैठने के लिए वाटर प्रूफ पंडाल लगाए गए है ।गांधी मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।जिसका अंतिम निरीक्षण करने के लिए पटना के गांधी मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह,पटना जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है दर्शक दीर्घा को लेकर के बताया कि दर्शकों को बैठने के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है। गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9:00 बजे झंडा तोलन करेंगे और इस बार 13 परेड की सलामी लेंगे ।वही दर्शकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र इस वर्ष 15 बिहार सरकार के उत्कृष्ट कार्य किए गए विभागों के झाकियों को उतारा जाएगा।गांधी मैदान में अस्थाई थाना,मेडिकल कैंप,सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी ।वही कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान की ओर आने जाने वाले रूटों को डायवर्ट किया गया है जिसकी जानकारी यातायात पुलिस विभाग द्वारा दे दी गई है।।

Post a comment