

मनसाही में आगामी काली पूजा को लेकर तैयारी जोड़ों पर हैं।
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Oct-2024
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
ग्रामीणों एवं कमेटी द्वारा की जा रहीं काली मेला की तैयारी
मनसाही परिक्षेत्र में मां काली की पूजा को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ता एवं कमेटियों के द्वारा तैयारी जोड़ों पर चल रही है.इसी क्रम में चित्तौड़िया पंचायत के कामत टोला में तीन दीवसीय कार्यक्रम को मां काली युवा संघ समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है.जहां मेले के अलावा जागरण की भी कराया जायेगा.ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कई वर्षों पुरानी काली मंदिर कामत टोला में अवस्थित है पिछले 10 वर्षों से लगातार यहां मेला वगैरह लगाया जा रहा है.जिसको लेकर स्थानीय लोगों को बाहर मिला तमाशा देखने को लेकर बाहर जाना नहीं पड़ रहा है. ग्रामीण में बताया कि जो भी मन्नत यहां मांगी जाती हैं.वह पूरा होता है. इसी क्रम में मरंगी कुरेठा एवं पिंडा गांव में श्री श्री 108 सार्वजनिक काली पूजा की तैयारी कमेटी एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

Post a comment