प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य बनी प्रोफेसर डा० हरपाल कौर . बरारी की बेटी हैं हरपाल कौर . भागलपुर नेशनल कॉलेज में पॉलीटिकल साइंस की प्रोफेसर रही . 39 वर्षों तक ही सेवा . भागलपुर विश्व विद्यालय सिंडिकेट की सदस्य है

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी  प्रखंडन्तर्गत दक्षिणी भण्डारतल के उचला गाँव के समृद्ध कृषक सरदार कालेश्वर प्रसाद सिंह की पुत्री प्रोफेसर डा० हरपाल कौर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश जदयु राजनैतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनित किये जाने से बरारी प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों में हर्ष का माहौल है . डा० हरपाल कौर भागलपुर नेशनल कॉलेज में पॉलीटिकल साइंस की प्रोफेसर रही . उन्होंने 39 वर्ष सरकारी सेवा दी . बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रही . जदयु महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पद पर शोभित रही. जदयु राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य है . भागलपुर विश्वविद्यालय में सिंडिकेट सदस्य है . प्रोफेसर डा० हरपाल कौर की कार्यशैली किसी भी क्षेत्र में बेहतर होने के कारण वे सभी से मिलकर उनकी भावनाओ एवं कार्य कुशलता के साथ सजग व सशक्त महिला भी है . सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी चेयरमैन गोविंद सिंह एवं एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब प्रबंधक कमिटि ने उनके मनोनय पर हर्ष जताया . पूर्व सासंद दुलाल चन्द्र गोस्वामी , निखिल कुमार चौधरी ,विधायक विजय सिंह , एमएलसी  जदयु जिलाध्यक्ष सुरज प्रकाश , भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ,जदयु प्रखंड सह बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुशवाहा , जिलापार्षद गुणसागर पासवान , प्रियंका देवी , बहादुर सिंह , भाजपा नेत्री शांति जयशवाल , विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी , एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती , महासचिव चन्द्र मोहन सिंह , जयप्रकाश सिंह , संजय चौधरी , अमर सिंह राठौर , भाजपा नेता सह उपमुख्य पार्षद अपन कुमार सहित एनडीए नेता कार्यकर्ता एवं शुभचिंतकों व ग्रामीणों ने प्रोफेसर डा० हरपाल कौर को प्रदेश राजनैतिक सलाहकार सदस्य मनोनय पर हर्ष जताया .

  

Related Articles

Post a comment