बीपीएससी छात्रों के समर्थन में मुजफ्फरपुर में एनएच जामकर किया विरोध प्रदर्शन


मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को छात्र युवा शक्ति मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में मुजफ्फरपुर में नेशनल हाईवे को जामकर विरोध प्रदर्शन किया. वेद प्रकाश के नेतृत्व में युवा शक्ति मुजफ्फरपुर का जत्था खबरा मंदिर स्थित एनएच 28 को जाम कर 70वीं बीपीएससी एग्जाम को पुनः करने की मांग किया. 


वेद प्रकाश ने कहा पिछले कई दिनों से छात्रों का एक बड़ा समूह अपने मांगों के समर्थन में छात्र सत्याग्रह कर रहे हैं और ऐसे मासूम छात्रों पर राज्य सरकार लाठियां बस कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है जिसे पप्पू वादी बर्दाश्त नहीं करेंगे और आज सांसद पप्पू यादव के निर्देश पर हम लोग नेशनल हाईवे को जाम कर अपना विरोध दर्ज कर रहे है.

यदि राज्य सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो छात्रों का समूह आगे की रणनीति पर निर्णय लेगा और हम सभी मजबूती से उनके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि लगातार बिहार में परीक्षा में स्कैम हो रहा है वहीं दूसरी तरफ नई डोमिसाइल नीति के तहत राज्य के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है यह सरकार, इस सब का जवाब बिहार के युवा शक्ति इस चुनाव में देने का कार्य करेंगे.


इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से राकेश कुमार ओझा, संजीव कुमार निराला, प्रभात रंजन झा, आशा देवी, सत्यनारायण यादव,शेखर सुमन,रामनरेश मालाकार समेत बड़ी संख्या में लोग सरकों पर विरोध दर्ज कराया.


मुजफ्फरपुर ब्यूरो प्रमुख/रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment