

पूर्णिया : श्री एवं सबलोग के द्वारा परिचर्चा का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Dec-2024
- Views
सब हिमालयन रिसर्च इन्स्टीट्यूट (श्री) एवं सबलोग (प्रतिष्ठित हिंदी राष्ट्रीय मासिक) के द्वारा “गरीबी उन्मूलन: नीति और नीयत” विषयवस्तु पर संगोष्टी का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में देश के कई विद्वानो एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।
इस प्रोग्राम में सभापति के रूप में जाने-माने राजनीतिक चिन्तक, प्रो. मणीन्द्र नाथ ठाकुर और बतौर पैनेलिस्ट प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, प्रो. अरुण कुमार और समाजसेवी, श्री बसंत हेतमसरिया मौजूद थे। कार्यक्रम का शुरुआत श्री के सहायक निदेशक, डॉ रमन के स्वागत भाषण से हुआ। तदुपरांत, सबलोग के सम्पादक श्री किशन कालजयी ने विषयवस्तु को इंट्रोड्यूस किया। उसके बाद पत्रिका के संयुक्त सम्पादक, श्री प्रकाश देवकुलिश ने इसके दिसंबर अंक पर प्रकाश डाला।
तदुपरांत पैनल में मौजूद विद्वानो ने बारी-बारी से अपने विचारों को रखा। उसके बाद फ्लोर को सवाल-जवाब सत्र के लिए खोला गया। डॉ रमन ने बताया की विभिन्न वक्ताओं ने मुख्य रूप से गरीबी के मानव निर्मित स्वरुप, डॉलर वोट, कन्ज्युमेरिज्म एवं ग्रामीण गरीबी में बढ़ोतरी, असंगठित एवं सामाजिक न्याय के छेत्र में गिरावट, ग्रामीण छेत्र में उम्रदराज लोगों की जनसंख्या में वृद्धि, गरीबी उन्मूलन हेतु राज्य और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय और लाभार्थी के बजाय लोक-कल्याणकारी नीति इत्यादि सरीखे मुद्दों पर अपने विचार रखे।
प्रो. मणीन्द्र के अध्यक्षीय भाषण ने इस परिचर्चा को और भी समृद्ध बनाया। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन सब हिमालयन रिसर्च इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष एवं सचिव क्रमशः प्रो. रत्नेश्वर मिश्र और इं. राजेश चंद्र मिश्र एवं श्री और सबलोग के अन्य आदरणीय सदस्यों के मार्गदर्शन में हुआ। अंत में डॉ रमन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Post a comment