पूर्णिया : श्री एवं सबलोग के द्वारा परिचर्चा का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Nov-2024
- Views
सब हिमालयन रिसर्च इन्स्टीट्यूट (श्री) एवं सबलोग के द्वारा “भाषा का स्वराज”विषयवस्तु पर वेब संगोष्टी का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठित हिंदी राष्ट्रीय मासिक सबलोग का नवंबर अंक इसी विषयवस्तु पर केंद्रित है। इस परिचर्चा में देश-विदेश के कई बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।
इस प्रोग्राम में सभापति के रूप में इतिहासकार, प्रो. रत्नेश्वर मिश्र और बतौर पैनेलिस्ट, जाने-माने राजनीतिक चिन्तक और विश्लेषक प्रो. अभय कुमार दुबे; भूतपूर्व प्रति कुलपति, प्रो. ए. अरविंदाक्षन एवं राजनैतिक सिद्धांतकर और स्त्रीवादी कवि प्रो. सविता सिंह मौजूद थीं।
कार्यक्रम का शुरुआत श्री के सहायक निदेशक, डॉ रमन के स्वागत भाषण से हुआ । तदुपरांत, सबलोग के सम्पादक श्री किशन कालजयी ने विषयवस्तु को इंट्रोड्यूस किया। उसके बाद पैनल में मौजूद विद्वानो ने बारी-बारी से अपने विचारों को रखा। तदुपरांत फ्लोर को सवाल-जवाब सत्र के लिए खोला गया। सभी प्रश्नो का उत्तर बड़ी बेबाकी से देने का प्रयास किया गया। प्रो. मणीन्द्र नाथ ठाकुर और प्रो. रत्नेश्वर मिश्र के क्रमश: कन्क्लुडिंग रिमार्क्स एवं अध्यक्षीय भाषण ने इस परिचर्चा को और भी समृद्ध बनाया। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में इं. राजेश चंद्र मिश्र (सचिव, श्री), प्रो. मणीन्द्र नाथ ठाकुर, श्री किशन जी एवं डॉ रमन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में डॉ रमन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Post a comment