पूर्णियां : डे कम बोर्डिंग स्कूल में जी डी गोयनका को मिला सर्वश्रेष्ठ अवार्ड

पूर्णियां में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए मशहूर जी डी गोयंका नित नये कीर्तिमान कायम कर रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक विकास को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध यह विद्यालय अब बिहार में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है।


बेंगलुरु के भव्य ताज होटल में 'एजुकेशन टुडे अवार्ड्स समारोह' के तहत पूर्णियां के जी.डी. गोयनका स्कूल को सर्वश्रेष्ठ डे कम बोर्डिंग स्कूल की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त  कर सफलता का परचम लहराया। गौरतलब है कि शिक्षा क्षेत्र में अपनी विलक्षण और अतुलनीय उपलब्धियों से जी डी गोयंका स्कूल ने वैश्विक स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ जी.डी. गोयनका पूर्णिया को 'बिहार के श्रेष्ठतम सीबीएसई विद्यालयों' में शीर्ष स्थान पर स्थापित किया गया। यह प्रतिष्ठा विद्यालय की उन्नत शिक्षण पद्धतियों, तकनीकी रूप से सुसज्जित अधोसंरचना, और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के बहुआयामी विकास में उसके अडिग योगदान का प्रमाण है। विद्यालय सदैव अपने विद्यार्थियों को तनावमुक्त वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करता है, ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखते हुए अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर सकें। विद्यालय की यह उपलब्धि न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है बल्कि यह सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच नए जोश और ऊर्जा का संचार भी करती है। विद्यालय के प्रतिनिधि सुजीत प्रसाद ने बेंगलुरू में यह पुरस्कार ग्रहण किया। प्रखर नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता ने विद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्टता के नवनिर्माण में एक अद्वितीय पहचान दिलाई है। यह सफलता विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों विद्यार्थियों, और अभिभावकों के सामूहिक समर्पण, अथक परिश्रम का साक्षात प्रमाण है। स्कूल के  चेयरमैन, डॉ. पीयूष अग्रवाल वाइस चेयरमैन, शैलेन्द्र गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन और सकारात्मक सोच से शिक्षा के इस उत्कृष्ट केंद्र को साकार किया। विद्यालय की प्राचार्या, डॉ. मौपाली मित्रा के नेतृत्व में यह संस्थान क्षेत्र में ज्ञान, संस्कार, और प्रगति का दीपस्तंभ बन चुका है।


यह सम्मान जी.डी. गोयनका  की शैक्षिक उत्कृष्टता का परिचायक  है जो विद्यालय को नवीनतम उपलब्धियों की ओर प्रेरित करता है। हमारा यह दृढ़ संकल्प है कि हम ज्ञान, नवाचार और आदर्शों की ज्योति से शिक्षा के इस पवित्र अभियान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

विद्यालय को प्राप्त यह पुरस्कार न केवल शिक्षा की गुणवत्ता के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है बल्कि यह सभी शिक्षकों और कर्मचारियों में नव ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हुए उनकी कर्मठता को नई दिशा प्रदान करता है।

  

Related Articles

Post a comment