

पूर्णिया - सैकड़ो छात्रों ने पूर्णिया विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में मारा ताला परीक्षा विभाग के खिलाफ लगाए नारे
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Oct-2023
- Views
छात्र लोजपा जिला अध्यक्ष सुमित झा बाबा और छात्र नेता राहुल यादव के नेतृत्व में हजारों छात्रों के साथ तालाबंदी किया गया! छात्र नेता ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से हजारों छात्र परेशान है रोजाना ₹500 खर्च करके आते हैं और वापस लौट जाते हैं कोई काम नहीं होता है सिर्फ अगले दिन का समय देकर वापस लौटा दिया जाता है उन्होंने बताया कि उनके जैसे हजारों छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया तो किसी को बेवजह फेल कर दिया गया तो किसी को प्रमोटेड कर दिया गया जब वह लोग वजह पूछने आते हैं देखने आते हैं उन लोगों को बरगला के भेज दिया जाता है इससे छात्र आक्रोशित होकर पूर्णिया विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में तालाबंदी किया इस मौके पर छात्र नेता सुमित झा बाबा ने बताया कि हम लोगों का मुख्य मांग जो पीजी सेकंड सेमेस्टर 21-23 का चैलेंज डेट व फोर्थ सेमेस्टर 20-22 सेमेस्टर का चैलेंज डेट स्पेशल एग्जाम का मार्कशीट 18-21 और 19-22 थर्ड सेमेस्टर 2022 का मार्कशीट पार्ट वन का चैलेंज डेट जो हमारा मुख्य मांग था हम लोगों ने मिलकर के परीक्षा नियंत्रक ए के पांडे को ज्ञापन सोपा उन्होंने भरोसा दिलाया कि आज का आज सभी मांगों को हमने देखा और आज के आज नोटिस निकाल रहे हैं इस मौके पर छात्र नेता राहुल यादव ने बताया कि अगर आज के आज नोटिस नहीं निकाला जाता है तो कल हम लोग फिर से पूरा दिन भर परीक्षा विभाग को बंद करने का काम करेंगे और हजारों छात्रों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर छात्र लोजपा प्रदेश महासचिव आनंद ठाकुर छात्र लोजप्पा नगर अध्यक्ष अमन पाठक छात्र नेता परितोष झा छात्र लोजपा जिला उपाध्यक्ष राजा चौबे सहित कइ संगठनों के छात्र नेता मौके पर मौजूद थे !

Post a comment