

पूर्णिया : जनहित की बात एवं मेमोरियल लेक्चर का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Apr-2025
- Views
पूर्णिया।सब हिमालयन रिसर्च इन्स्टीट्यूट (श्री) के द्वारा लोकप्रिय कार्यक्रम “जनहित की बात” एवं पाँचवे मदनेश्वर मिश्र स्मृति व्याख्यान का आयोजन विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पूर्णिया में किया गया। “जनहित की बात” कार्यक्रम के तहत “हमारे सपनों का सीमांचल” विषयवस्तु पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। इसमें पैनेलिस्ट के रूप मे बिहार के भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, भूतपूर्व संसद श्री दुलाल चंद्र गोस्वामी, विधायक डॉ. शकील अहमद खान, विधान परिषद सदस्य श्री संजीव कुमार सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री विजय कुमार श्रीवास्तव ने भाग लिया। इस डिस्कशन को प्रो. मणीन्द्र नाथ ठाकुर, जे. एन. यू ने मॉडरेट किया।
कार्यक्रम की शुरुआत, श्री के सहायक निदेशक, डॉ. रमन के स्वागत भाषण से हुआ। तदुपरांत, सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से विषयवस्तु के सन्दर्भ मे अपने विचारों को रखा और सीमांचल में बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, अच्छे आधारभूत संरचना, व्यापार एवं कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा; पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच, मखाना बोर्ड और वाशिंग पिट के स्थापना एवं स्टेट बैंक जोनल ऑफिस के बहाली एवं मनिहारी में सागरमाला योजना के तहत पोर्ट स्थापना इत्यादि पर बल दिया।
वहीं दूसरी ओर स्मृति व्याख्यान में मुख्य वक्ता एवं सभापति के रूप में क्रमश: राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा और मदन बाबू के ज्येष्ठ पुत्र एवं प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. रत्नेश्वर मिश्र ने भाग लिया। प्रो. झा ने “सीमांचल में सामाजिक-कार्य-शिक्षण की संभावनाएं” विषयवस्तु पर खूबसूरत एवं सारगर्भित व्याख्यान दिया। इसमें उन्होंने सीमांचल इलाके मे एक इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल वर्क की स्थापना और ऐसे पहल में सब हिमालयन रिसर्च इन्स्टीट्यूट जैसे संस्थान के अहम भूमिका पर बल दिया। तदुपरांत, कई बुद्धिजीवियों और परिवार के सदस्यों ने स्व. मदन बाबू को भावभिनी श्रद्धांजलि दी। इसी दौरान वी. वी. आई. टी के फैकल्टी डॉ ओम प्रकाश सिंह के किताब का भी लोकार्पण हुआ।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के आदरणीय प्रति-कुलपति प्रो. पवन कुमार झा, प्रो. चंदना झा, प्रो. सी. के. मिश्र, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. अनिकेत मानस, इं. सौरभ कुमार, शरद चन्द्र पाण्डे, विवेक राय, अरूण कुमार दुबे, प्रिंस कुमार दास, अरविन्द कुमार झा, डॉ श्यामनन्द, मनोरंजन कुमार, ऋतुराज आनंद, विकास आदित्य, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, फैकल्टी मेंबर्स, शोधार्थीगण एवं अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति, प्रश्नों एवं विचारों से यह दोनों ही संगोष्ठी और भी समृद्ध हुआ। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन में श्री एवं विद्या विहार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के विभिन्न सदस्यों का अहम् योगदान रहा। डॉ रमन ने दोनों ही कार्यक्रमो का सफल संचालन किया। अंत में सब हिमालयन रिसर्च इन्स्टीट्यूट के सचिव इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Post a comment