

पूर्णिया : बेहतर काम करने के लिए एसपी ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों को किया सम्मानित
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Aug-2023
- Views
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र द्वारा घरेलू हिंसा से संबंधित मामले को अच्छी तरह से निष्पादित करने के कार्यों से प्रभावित होकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने केंद्र के सदस्यों को अपने चेंबर में बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में केंद्र की संयोजिका वह महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्ययंत्री रविंद्र साह, जीनत रहमान, प्रमोद जायसवाल, बबीता चौधरी, नारायण गुप्ता शामिल हैं। विगत 18 वर्षों से पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पारिवारिक कलह एवं अशांति को अपने दूरदर्शी विचारों से दूर करने का कार्य कर परिवार को टूटने से बचा रहा है। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पति-पत्नी के बीच एक दूसरे के प्रति मनमुटाव को दूर कर घर बसाने का काम कर रहा है। परिवार में विश्वास एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान एवं उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करता है।

Post a comment